Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeArchitectureधान/मोटे अनाज की खरीद हेतु किसान पंजीकरण की अवधि 31 जनवरी 2026...

धान/मोटे अनाज की खरीद हेतु किसान पंजीकरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ी

मुंबई। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खरीद योजना के अंतर्गत धान एवं मोटे अनाज की खरीद के लिए ऑनलाइन किसान पंजीकरण की समय-सीमा 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से दी गई है। विभाग ने संबंधित सभी एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि बढ़ाई गई अवधि के दौरान सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किसान पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाए। इससे पहले किसान पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई थी। किसान पंजीकरण की अवधि बढ़ाने को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न स्तरों से लगातार मांग की जा रही थी। इन मांगों को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान एवं मोटे अनाज की खरीद के लिए किसानों के पंजीकरण की समय-सीमा 31 जनवरी 2026 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ मिलने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments