
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने सोमवार को नगर के दो प्रमुख वार्डों- वार्ड संख्या 30 गदियाना एवं वार्ड संख्या 08 बाबूगंज में नवनिर्मित नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़कों का विधिवत लोकार्पण कर इन्हें क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ जल निकासी की बेहतर व्यवस्था का लाभ मिलेगा। लंबे समय से जर्जर स्थिति में रही गदियाना मोहल्ले की सड़क के कारण स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। नई इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण से अब इस क्षेत्र में सुगम, सुरक्षित एवं सुचारु यातायात सुनिश्चित हो सकेगा। वहीं, वार्ड संख्या 08 बाबूगंज में एकांतेश्वर महादेव मंदिर तक निर्मित सड़क का विशेष महत्व है। यह मार्ग श्रद्धालुओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सड़क के साथ नाली निर्माण होने से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं आसपास के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। लोकार्पण के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने कहा कि नगर पालिका परिषद् नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि नगर के प्रत्येक वार्ड तक गुणवत्तापूर्ण सड़कें, बेहतर जल निकासी व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाएँ पहुँचें। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इन सार्वजनिक संपत्तियों के संरक्षण एवं रखरखाव में सहयोग करें, ताकि विकास कार्यों का लाभ लंबे समय तक सभी को मिल सके। लोकार्पण अवसर पर गद्दियाना सभासद मेराजुद्दीन, बाबू गंज सभासद रवि कुमार, रानू, वसीम, मुन्ना, इकबाल, नियाज़, शैलेन्द्र, विकास गुप्ता सहित सम्मानित नागरिक एवं व्यापारिजन उपस्थित रहे।



