Monday, August 11, 2025
Google search engine
HomeUncategorized15 अगस्त को महाराष्ट्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी, जिलों...

15 अगस्त को महाराष्ट्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी, जिलों में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

मुंबई। महाराष्ट्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। राज्य का मुख्य कार्यक्रम सुबह 9:05 बजे मुंबई स्थित मंत्रालय में होगा, जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ध्वजारोहण करेंगे, जबकि पुणे में राज्यपाल झंडा फहराएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की शाही प्रोटोकॉल शाखा के परिपत्र के अनुसार, राज्य के जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण का कार्य संबंधित जिलों के पालकमंत्री करेंगे। इनमें ठाणे में एकनाथ गंगूबाई संभाजी शिंदे, बीड में अजीत आशाताई अनंतराव पवार, नागपुर में चंद्रशेखर प्रभावती कृष्णराव बावनकुले, अहिल्यानगर में राधाकृष्ण सिंधुताई एकनाथराव विखे-पाटिल, गोंदिया में छगन चंद्रभागा चंद्रकांत भुजबल, सांगली में चंद्रकांत (दादा) सरस्वती बच्चू पाटिल, नासिक में गिरीश गीता दत्तात्रेय महाजन, पालघर में गणेश सुभद्रा रामचंद्र नाइक, जलगांव में गुलाबराव रेवाबाई रघुनाथ पाटिल, अमरावती में दादाजी रेशमाबाई दगडू भुसे, यवतमाल में संजय प्रमिला दुलीचंद राठौड़, रत्नागिरी में उदय स्वरूप रवींद्र सामंत, धुले में जयकुमार नयनकुवर जीतेंद्रसिंह रावल, जालना में पंकजा प्रज्ञा गोपीनाथ मुंडे, नांदेड़ में अतुल लीलावती मोरेश्वर सेव, चंद्रपुर में डॉ. अशोक जनाबाई रामाजी वुइके, सतारा में शंभूराज विजयादेवी शिवाजीराव देसाई, मुंबई उपनगर में आशीष मीनल बाबाजी शेलार, वाशिम में दत्तात्रय गिरिजाबाई विठोबा भरणे, रायगढ़ में अदिति वरदा सुनील तटकरे, लातूर में शिवेंद्रसिंह अरुणाराजे अभयसिंह राजे भोसले, नंदुरबार में माणिकराव सरस्वती शिवाजी कोकाटे, सोलापुर में जयकुमार कमल भगवानराव गोरे, हिंगोली में नरहरि सावित्रीबाई सीताराम जिरवाल, भंडारा में संजय सुशीला वामन सावकरे, छत्रपति संभाजीनगर में संजय शकुंतला पांडुरंग शिरसाट, धाराशिव में प्रताप इंदिराबाई बाबूराव सरनाईक, बुलढाणा में मकरंद सुमन लक्ष्मणराव जाधव (पाटिल), सिंधुदुर्ग में नितेश नीलम नारायण राणे, अकोला में आकाश सुनीता पांडुरंग फुंडकर, कोल्हापुर में प्रकाश सुशीला आनंदराव अबितकर, गढ़चिरौली में आशीष उमादेवी नंदकिशोर जयसवाल, वर्धा में डॉ. पंकज कंचन राजेश भोयर और परभणी में मेघना दीपक सकोरे-बोर्डिकर ध्वजारोहण करेंगे। यदि किसी जिले में पालकमंत्री की पुष्टि नहीं हुई है या वे किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो संभागीय मुख्यालय में विभागीय आयुक्त और जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे, जबकि कोंकण भवन में यह कार्य कोंकण संभाग के विभागीय आयुक्त करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments