
मुंबई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। कुछ जिलों में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदाओं, दस्तावेज़ संबंधी बाधाओं और बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा उठाई गई समस्याओं को देखते हुए, ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2025 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी गई है। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने दी। मंत्री तटकरे के अनुसार, हाल की प्राकृतिक आपदाओं में कई परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अनेक महिलाओं को अपने पति या पिता की मृत्यु के कारण उनके आधार नंबर पर ओटीपी प्राप्त नहीं हो पा रहा था, जिससे ई-केवाईसी अधूरी रह गई। इसी को ध्यान में रखते हुए यह समयसीमा बढ़ाई गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन पात्र महिलाओं के पति या पिता जीवित नहीं हैं, या जो तलाकशुदा हैं, वे स्वयं अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही, उन्हें संबंधित मृत्यु प्रमाण पत्र, तलाक प्रमाण पत्र या न्यायालय के आदेश की प्रमाणित प्रति जमा करनी होगी। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र महिला तकनीकी कठिनाइयों या अपरिहार्य कारणों से योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इसी को सुनिश्चित करते हुए समयसीमा में यह महत्वपूर्ण विस्तार किया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि योजना का लाभ निर्बाध रूप से मिल सके।




