
शहरी पुनर्विकास और पुनर्वसन कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
मुंबई। झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) बृहन्मुंबई कार्यालय में सोमवार को जापान की अर्बन रिनेसांस एजेंसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल में ओकामुरा टोमोहितो (निदेशक, ग्लोबल अफेयर्स विभाग), होरिटा योजी (सेक्शन चीफ) तथा नागामोरी ओकी (प्रोजेक्ट प्रमोशन डिवीजन, ग्लोबल अफेयर्स विभाग) शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. महेंद्र कल्याणकर, उप मुख्य अभियंता रामा मिटकर व झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों ने किया। बैठक के दौरान झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे पुनर्विकास कार्यों और परियोजनाओं की जानकारी साझा की गई। साथ ही जापान की अर्बन रिनेसांस एजेंसी की शहरी विकास एवं पुनर्वास संबंधी कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने शहरी पुनर्विकास और झोपड़पट्टी पुनर्वसन क्षेत्र में अनुभव साझा करने और भविष्य में सहयोग के नए अवसर तलाशने पर सहमति व्यक्त की। बैठक को अत्यंत उपयोगी और सार्थक बताया गया, जिससे भविष्य में दोनों देशों के बीच शहरी विकास के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।





