
सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर शहर की शाम रविवार को सुरों से सराबोर रही। वीणा म्यूजिकल ग्रुप और डायमंड कंपनी औऱा के संयुक्त तत्वावधान में औऱा शोरूम में आयोजित अंतरराज्यीय सितारों की महफ़िल में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के 40 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में फिल्म डायरेक्टर, राइटर और एक्टर डॉ. सुनील दत्त मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “संगीत समाज को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। महफ़िल में कलाकारों ने किशोर कुमार, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, मुकेश और आशा भोंसले जैसे दिग्गज गायकों के सदाबहार गीत प्रस्तुत कर पुरानी यादों को ताज़ा कर दिया। दर्शक देर तक तालियां बजाकर कलाकारों की सराहना करते रहे।
चार कलाकारों को मिला सम्मान
सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए सीताराम चौहान, चंद्रशेखर राव, भावना नीरापुरे और एजाज बख्श को सम्मानित किया गया। इन्हें विशेष अतिथि डॉ. मिश्रा, औऱा स्टोर मैनेजर उत्तम नागर और वीणा म्यूजिकल ग्रुप की संचालिका नीलम धुर्वे ने स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान किए।
अन्य कलाकारों की दमदार प्रस्तुतियां
गायक उमेश मंडल, मुन्ना श्रीवास, अभय ताम्रकर, के.के. तिवारी, राहुल नीरापुरे, जया दुबे, रानू पसेरिया, कमलाकांत बंसी, अल्पना जिवतोड़े, टी.आर. धुर्वे, सीता गुप्ता, देवेंद्र जिवतोड़े, राजू पसेरिया और जग्गू रजक ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन महाराष्ट्र के नामी एंकर–सिंगर और सितारों का कारवां म्यूजिकल ग्रुप के संचालक अविनाश लंगोटे ने किया। आयोजन की सफलता में औऱा शोरूम के मैनेजर उत्तम नागर के नेतृत्व में एफएम चांदनी तारा, डीएफएम सुषमा, एएफएम युवराज बघेल, गंगा, ऋतु, इकबाल, ईश्वर, प्रभाकर और आशीष का विशेष सहयोग रहा।




