मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने आज राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर, राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। 19 नवंबर को हर साल ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, सभी ने देश की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने और सभी धार्मिक, भाषाई, या क्षेत्रीय मतभेदों को शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से सुलझाने का संकल्प लिया। राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव प्रवीण दराडे, संयुक्त सचिव (प्रशासन) श्वेता सिंघल, परिवार प्रबंधक जीतेन्द्र वाघ, और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा को सलामी दी और उनकी स्मृति को नमन किया।