Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeArchitectureराज्य के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए सरकार प्रयासरत:...

राज्य के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए सरकार प्रयासरत: जयकुमार रावल

मुंबई। राज्य के किसान निर्यात योग्य फल और सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं। इन उत्पादों को प्रतिस्पर्धी मूल्य दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने हेतु सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यह जानकारी राज्य के पणन (मार्केटिंग) मंत्री जयकुमार रावल ने दी। राज्य में उत्पादित अनार के तीन कंटेनरों को हाल ही में वाशी स्थित सुविधा केंद्र से के.बी.एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन प्रकाश खाखर द्वारा ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया), न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस (अमेरिका) के लिए निर्यात किया गया। इस अवसर पर पणन मंत्री जयकुमार रावल ने प्रकाश खाखर का अभिनंदन किया। वे इसी अवसर पर बोल रहे थे। पणन मंत्री रावल ने कहा कि वैश्विक बाजार में भारतीय अनार की मांग लगातार बढ़ रही है। राज्य में उत्पादित अनार का निर्यात अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों में किया जा रहा है। इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से अन्य फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भी पणन विभाग प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि इससे फल और सब्जी उत्पादक किसानों की मेहनत को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उचित और प्रतिस्पर्धी मूल्य मिलेगा। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों को कंटेनरों के माध्यम से निर्यात किया जाना राज्य की कृषि-निर्यात नीति और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले समय में निर्यात सुविधा केंद्र से बड़े पैमाने पर अनार का निर्यात किया जाएगा, ऐसा भी पणन मंत्री जयकुमार रावल ने स्पष्ट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments