
जयपुर, राजस्थान। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों की आवश्यकताओं और सुविधाओं को केंद्र में रखकर नीतियों का निर्माण कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी और राजस्थान एआई एमएल पॉलिसी जैसी प्रमुख नीतियां लागू की गई हैं। इन नीतियों के माध्यम से राजस्थान को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक मजबूत हब के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 में आमंत्रित कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग होना निवेशकों के राज्य पर बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।
निवेश से आत्मसंतुष्टि का अनुभव होता है: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की अनमोल मिट्टी में निवेश करने से केवल आर्थिक लाभ ही नहीं, बल्कि आत्मसंतुष्टि की अनुभूति भी होती है। उन्होंने निवेशकों से अधिक से अधिक संख्या में राजस्थान आने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर निवेशकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखें और उनके सुझावों एवं आवश्यकताओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और राजीविका से जुड़ी महिलाओं को स्टार्टअप्स से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में सात हजार से अधिक आईटी स्टार्टअप सक्रिय
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि प्रदेश में अनुकूल औद्योगिक वातावरण का निर्माण किया जा रहा है। ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, डेटा सेंटर और एआई एमएल नीतियों के साथ-साथ प्रदेश में सात हजार से अधिक आईटी स्टार्टअप्स सक्रिय हैं, जिससे सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी सक्षम सेवाओं का मजबूत नेटवर्क स्थापित हो रहा है। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रतिनिधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेडिकल साइंस, ग्रीन इन्वेस्टमेंट, स्टार्टअप्स, मैन्युफैक्चरिंग, डेटा, स्किल डेवलपमेंट और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
तीन दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट का आयोजन
उल्लेखनीय है कि जयपुर स्थित जेईसीसी में 4 जनवरी से तीन दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस डिजिफेस्ट में 10 हजार से अधिक प्रतिभागी, 500 से अधिक निवेशक और 300 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन स्टार्टअप्स और छात्रों को डिजिटल क्षेत्र में हो रहे वैश्विक बदलावों से परिचित कराने के साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय मेंटर्स से मार्गदर्शन और वैश्विक उद्योगपतियों व निवेशकों से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है।
बैठक में प्रमुख उद्योग जगत की मौजूदगी
बैठक में टाई ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के चेयरमैन मुरली बुक्कापट्टनम, टाई ग्लोबल के फाउंडर ए.जे. पटेल, टाई राजस्थान के फाउंडर डॉ. अजय डाटा, अल्फेलियो के फाउंडर चंदन मिस्किन, एटेक ग्रुप के सीईओ दामोदरन अरुण, डलबर्ग के मैनेजिंग पार्टनर जगजीत सरीन, प्राइमस पार्टनर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर जैन सहित विभिन्न कंपनियों के सीईओ, मैनेजिंग डायरेक्टर और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



