
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा की एक युवती में अपने लिव इन पार्टनर पर बेहद ही संगीन आरोप लगाते हुए बिसरख कोतवाली में शिकायत दी है। युवती का आरोप है की उसके साथ लिव इन में रह रहा पार्टनर उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत करने के नाम पर धमकी देता है। युवती ने अपने पार्टनर पर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने का आरोप भी लगाया है। युवती की शिकायत पर बिसरख पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। युवती ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डालकर पुलिस से शिकायत की है। युवती ने वीडियो में बताया है कि वह एक युवक के साथ दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पहले सब ठीक रहा था लेकिन पिछले एक साल से चीजें ख़राब होनी शुरू हो गयी। युवक ने डबल डेटिंग करना शुरू कर दिया। युवती जब भी उसे छोड़ने की बात करती तो मारता पीटता था और जबरदस्ती सेक्स करता था। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसके साथ शादी का झूठा वादा किया। युवक उसके घरवालों से बात करके कहता था कि इसकी शादी कहीं और करने की कोशिश करोगे तो वह होने नहीं देगा। युवक कहता था कि वह लड़की से प्यार करता है और वही इससे शादी करेगा। किसी और लड़के से बात करने पर वह उसे भी यही चीज बोलता था। युवती का आरोप है कि जब लड़के ने उसे मारा था तो वह उसकी फॅमिली के पास गयी थी और उनसे बात किया था, पर लड़के की फॅमिली ने कहा कि अगर प्यार करती हो और उसने मार भी दिया तो क्या हो गया। लड़के की फॅमिली वालों ने पुलिस में शिकायत करने से मना करते हुए वापस घर भेज दिया था। युवती ने आरोप लगाया कि उसके पार्टनर ने दो दिन पहले मना करने के बाद भी जबदरस्ती सेक्स किया फिर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जब युवती ने विरोध किया तो युवक ने मारपीट किया। युवती इसके बाद लड़के के घर पर गयी। लड़के ने वहां भी मारपीट किया। लड़के के भाई ने पुलिस में शिकायत ना करने की धमकी दी और कहा कि उसके पिताजी पुलिस में ही हैं, कोई कुछ नहीं करेगा। पुलिस ने इस मामले में कहा है कि मामले में कार्यवाही की जा रही है। युवक और युवती दोनों को बुला कर बात की जाएगी, उसके बाद उचित कार्रवाई होगी।