Wednesday, January 14, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedदेश को मिला नया उपराष्ट्रपति: सी.पी.राधाकृष्णन ने ली शपथ

देश को मिला नया उपराष्ट्रपति: सी.पी.राधाकृष्णन ने ली शपथ

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन के रिपब्लिक हॉल में शुक्रवार को आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सी.पी.राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। श्री राधाकृष्णन ने शपथ ग्रहण करते ही राज्यसभा के पदेन सभापति का दायित्व संभाल लिया। समारोह में विभिन्न दलों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में लोकतंत्र और संसदीय परंपराओं को और मजबूती मिलेगी। उपराष्ट्रपति बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार को औपचारिक रूप से राज्यसभा के सभापति का पदभार ग्रहण किया और इस अवसर की तस्वीरें भी साझा कीं। शपथ ग्रहण से पहले सीपी राधाकृष्णन ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सत्य व अहिंसा के आदर्शों को नमन किया। इसके बाद उन्होंने सदैव अटल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।इसके साथ ही उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित स्मारक पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की। किसान घाट पर जाकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया। संसद भवन परिसर के प्रेरणा स्थल पर महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने वहां एक पौधा भी लगाया। उन्होंने इस दौरान देश की समृद्ध विरासत और सतत भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments