
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। स्थानीय तहसील कार्यालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनी। बैठक में ग्राम ब्योली इस्लामाबाद के मजरा सांवल खेड़ा निवासी शांति देवी की शिकायत थी कि संचालक ने धोखा देकर पास मशीन पर उसका अंगूठा लगवा लिया और पंजाब नेशनल बैंक खंभौली स्थित उसके खाते से 90 हजार रुपए आहरित कर लिए। एसपी श्री सिंह ने बेहटा मुजावर थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया। समाधान दिवस पर नगर के पूर्व सभासद सुधीर कुमार मिश्र साद्धू ने नगर की पुरानी पानी की टंकी से लेकर बाईपास मार्ग तक सीसी रोड निर्मित कराए जाने की मांग उठाई। उन्होंने डीएम को बताया कि इसी मार्ग पर जिले के प्रथम सांसद पंडित विश्वंभर दयालु त्रिपाठी का पैतृक मकान स्थित है। जिला हरदोई के थाना मल्लावां अंतर्गत ग्राम मझियाई जाफ़र पुर निवासी शांति देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे विजय सिंह की ससुराल कोतवाली बांगरमऊ के ग्राम गुलाब खेड़ा में है। उसका बेटा अपनी पत्नी संध्या के साथ ससुराल में ही रह रहा था। किंतु करीब एक हफ्ता पूर्व जब वह अपने बेटे की ससुराल गई तो उसका बेटा गायब मिला और उसकी बहू ने एक अन्य व्यक्ति से शादी कर ली है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी बहू और दूसरे पति ने मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी है और शव गायब कर दिया है। इसके अलावा ग्राम काजीपुर निवासी दिव्यांग जगदीश पुत्र राम आसरे ने डीएम को बताया कि उसकी दिव्यांग पेंशन उसके खाते में लगातार आ रही थी। किंतु अज्ञात कारण से उसकी पेंशन बंद कर दी गई है। जिससे उसे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी श्री राठी ने सभी शिकायती पत्र संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप कर जल्द निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में एसडीएम बृजमोहन शुक्ला, क्षेत्राधिकार संतोष कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक मुकेश कुमार, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय, बेहटा मुजावर थाना प्रभारी मुन्ना कुमार व तहसीलदार साक्षी राय सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।




