
मीरा-भाईंदर। मीरा भाईंदर महानगरपालिका के मुख्यालय में मंगलवार को आयुक्त और प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा के शुभ हाथों से सुसज्जित आर.आर.आर. लाइब्रेरी का उद्घाटन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह लाइब्रेरी आयुक्त की अवधारणा पर आधारित है और इसका उद्देश्य मनपा के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के ज्ञान और कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है। इस आर.आर.आर. लाइब्रेरी में मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लगभग 1200 पुस्तकों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है, जिनमें प्रशासन, नेतृत्व, तकनीकी ज्ञान और व्यक्तिगत विकास से संबंधित विषय शामिल हैं। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्थापित आरआरआर केंद्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। लाइब्रेरी के लिए चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन ने आकर्षक और आधुनिक फर्नीचर प्रदान किया है, जबकि मनपा निर्माण विभाग की ओर से सिटी इंजीनियर दीपक खाम्बित और कार्यकारी इंजीनियर नितिन मुकने ने बुकशेल्फ और मुख्य नेमप्लेट भेंट किए। रत्न निधि चैरिटेबल ट्रस्ट ने विभिन्न विषयों की 1000 पुस्तकें भेंट की हैं। वरिष्ठ पत्रकार अतुल खेडकर, अतिरिक्त आयुक्त प्रियंका राजपूत, आयुक्त कार्यालय और आशीर्वाद फाउंडेशन ने भी अपनी पसंद की चुनिंदा किताबें योगदानस्वरूप दीं। लाइब्रेरी की सजावट और सौंदर्यीकरण का कार्य कार्यकारी इंजीनियर (जल आपूर्ति विभाग) शरद नानेगांवकर द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने कहा कि “पढ़ने से प्राप्त ज्ञान ही सच्चा धन है” और मनपा के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी से अपील की कि वे इस लाइब्रेरी का अधिकतम उपयोग करें तथा ऐसी पुस्तकें दूसरों को उपहार में दें जो उनके अनुभव और ज्ञान को साझा कर सकें। कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे, अतिरिक्त आयुक्त प्रियंका राजपूत, उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पिता पिंपले, उपायुक्त (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग) डॉ. सचिन बांगर, उपायुक्त (पुस्तकालय) कविता बोरकर, कार्यपालन अभियंता नितिन मुकने, शरद नानेगांवकर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार घरात, नवप्रवर्तन प्रकोष्ठ के सदस्य, चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन, रत्न निधि चैरिटेबल ट्रस्ट, आशीर्वाद फाउंडेशन के पदाधिकारी और पत्रकारगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मनपा की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आर.आर.आर. लाइब्रेरी न केवल ज्ञानवर्धन का माध्यम बनेगी बल्कि कर्मचारियों में पढ़ने और निरंतर सीखने की आदत को भी प्रेरित करेगी



