
इंद्र यादव/ ठाणे। ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत गुन्हे शाखा (क्राइम ब्रांच) घटक–2, भिवंडी ने मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने जाल बिछाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में गांजा और एक घातक हथियार बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 1 किलो 904 ग्राम गांजा, एक माउजर पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जब्त किए गए सामान की कुल अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 20 हजार 600 रुपये बताई जा रही है। भिवंडी क्राइम ब्रांच की टीम ने सटीक रणनीति के तहत घेराबंदी कर आरोपी को उस समय धर दबोचा, जब वह इन प्रतिबंधित सामग्रियों की तस्करी या किसी अन्य गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है और गांजा व हथियारों की सप्लाई कहां से की जा रही थी। इस कार्रवाई के बाद ठाणे पुलिस आयुक्तालय ने साफ संदेश दिया है कि शहर में नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आपातकालीन नंबर 112 पर दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।




