Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeCrimeठाणे में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

ठाणे में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक स्कूल में 48 वर्षीय ड्राइंग शिक्षक को कथित तौर पर दसवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक महीने से अधिक समय पहले हुई इस घटना के लिये पुलिस ने योगेश अहिरे नामक आरोपी शिक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, नौ अगस्त को छात्रा जब अपने ड्राइंग शिक्षक को बुलाने के लिये कलवा स्थित अपने स्कूल में शिक्षकों के कमरे में गई, तब आरोपी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे गलत तरीके से छुआ। उसने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद छात्रा सदमे में आ गई और अपनी कक्षा में लौटकर रोने लगी। बाद में पीड़ित छात्रा ने प्रधानाध्यापक को घटना के बारे में बताया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 34(महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments