खेल मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं

मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर आयोजित टाटा मुंबई अंतरराष्ट्रीय मैराथन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित मैराथन न केवल खेल भावना और उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे को भी बढ़ावा देती है। मंत्री श्री भरणे ने कहा, “टाटा मुंबई मैराथन ऊर्जा का असीमित स्रोत है। इसमें दौड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूरे साल सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। यह आयोजन लोगों को जोड़ने और खुशियां बांटने का अनूठा अवसर प्रदान करता है। मैराथन के आयोजन में हजारों स्वयंसेवकों ने पानी, ऊर्जा पेय, रिलीफ स्प्रे और फलों की व्यवस्था कर प्रतिभागियों की मदद की। मंत्री ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि इन स्वयंसेवकों का प्रयास आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर आयोजक, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति और हजारों प्रतिभागी मौजूद थे। मंत्री भरणे की उपस्थिति में इस ऐतिहासिक मैराथन की शुरुआत हुई। उन्होंने सभी से इस पर्व का हिस्सा बनने और इससे मिलने वाली प्रेरणा व खुशी को महसूस करने का आह्वान किया। टाटा मुंबई मैराथन न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता का परीक्षण है, बल्कि यह सामुदायिक भावना और सामाजिक एकता का उत्सव भी है। प्रतिभागियों ने इस आयोजन में उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को साझा करते हुए इसे अविस्मरणीय बताया।