
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक गर्मी में एक नई हलचल तब देखने को मिली जब महायुति के सहयोगी दल प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख बच्चू कडू ने शनिवार, 10 अगस्त को पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। इस बैठक में एनसीपी की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले भी उपस्थित रहीं। बच्चू कडू, जो पिछले कुछ महीनों से महायुति से नाराज चल रहे हैं, ने इस मुलाकात को राजनीतिक न बताते हुए कहा, “आज की मुलाकात राजनीतिक नहीं थी। मैंने किसान, मजदूर और दिव्यांगों के मुद्दे पर शरद पवार से चर्चा की।” वहीं, सुप्रिया सुले ने बैठक के बाद कहा, “बच्चू कडू महाराष्ट्र के अहम नेता हैं। वे लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र के हित के लिए सभी अच्छे लोगों को साथ आना चाहिए। शरद पवार महाविकास अघाड़ी में सभी छोटे दलों को साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी के पास वर्तमान में दो विधायक हैं। वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। शिवसेना में बगावत के बाद, देवेंद्र फडणवीस के कहने पर उन्होंने एकनाथ शिंदे का साथ दिया था। विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दल और नेता नई रणनीतियाँ बना रहे हैं। ऐसे में संभावनाएँ हैं कि बच्चू कडू दोबारा उद्धव ठाकरे के साथ आ सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से उद्धव, बच्चू या शरद पवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। महाराष्ट्र चुनाव के संदर्भ में एनसीपी के प्रमुख अजीत पवार ने कहा, महायुति में हम सब साथ हैं। हम सब साथ बैठकर निर्णय लेंगे। हमारे ज्यादा से ज्यादा लोग चुनकर आएं, यह हमारी प्राथमिकता होगी। लोकसभा सीट शेयरिंग में जो गलतियाँ हुईं, उसे हम इस बार सुधारने की कोशिश करेंगे। हम ज्योतिष नहीं हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि पहले माहौल तैयार करें, फिर बाद में देखें कि कितनी सीट मिलती है। विपक्ष तो 288 सीट जीतने का भी दावा कर रहा है। ऐसे दावे करने का उनका अधिकार है।