Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeFashionसुप्रिया सुले-अजित पवार, एक ही मंच पर आए नजर, जमकर हुआ सवाल...

सुप्रिया सुले-अजित पवार, एक ही मंच पर आए नजर, जमकर हुआ सवाल जवाब

पुणे। पुणे महानगरपालिका द्वारा नीदरलैंड और जर्मनी के सहयोग से वार्ड नं. ३० में बनने वाले मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान एनसीपी के दोनों गुटों के अहम नेता यानी सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक ही मंच पर आने से सबकी निगाहे इन दोनों पर टिकी हुई थी। हालांकि इस बार दोनों ने एक-दूसरे से सीधे तौर पर बात करने से परहेज किया, लेकिन भाषण के जरिए उनमें सवाल जवाब का आदान-प्रदान होने से दोनों पक्षों में एक बार फिर सियासी रंग चढ़ने के आसार है। इस मौके पर सांसद सुप्रिया सुले को भाषण के लिए बुलाया गया तो उन्होने उस समय रुके हुए मनपा चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, मेरी राज्य सरकार से एक मांग है कि, यहां कई दिनों से नगरसेवक नहीं हैं। पिछले ढाई साल में यहां कोई चुनाव नहीं हुआ, तो इस क्षेत्र की जनता अपने सवाल किसके सामने रखे? यह सवाल उनके सामने खड़ा हो गया है। सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए नगरसेवक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर हम जल्द से जल्द नगरसेवकों का चुनाव कराते हैं, तो इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी, ऐसा सुप्रिया सुले ने कहा। सुप्रिया सुले के इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने भाषण में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मनपा चुनाव राज्य सरकार की वजह से नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट की वजह से रुका हैं। मनपा चुनाव दो साल से अधिक समय से रुके हुए हैं, लेकिन उस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। हम भी जनता द्वारा चुने गये कार्यकर्ता है। हम भी चाहते हैं कि अलग-अलग कार्यकर्ताओं को मौका मिले, लेकिन ओबीसी से जुड़ा एक मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। इसके नतीजे जल्दी नहीं आ रहे हैं। राज्य सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। अजित पवार ने अपने भाषण में साफ शब्दों में कहा कि महागठबंधन सरकार की राय है कि तारीख तय होनी चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments