
मुंबई। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनके खिलाफ दायर वीडी सावरकर मानहानि मामले में उत्तर प्रदेश की एक ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था। वीर सावरकर के अपमान मामले में लोकसभा के प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए नसीहत दी। वीर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वीर सावरकर जैसे लोगों ने हमें आजादी दिलवाई थी। राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने कहा कि भविष्य में ऐसी टिप्पणी दोबारा न करें, अन्यथा कोर्ट स्वतः संज्ञान ले सकती है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सीएम फडणवीस
आज सुप्रीम कोर्ट ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी का अपमान करने वाले राहुल गांधी को जिस प्रकार से झन्नाटेदार चाटा मारा है। इसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते है। क्योंकि लगातार राहुल गांधी स्वतंत्र संग्राम सेनानियों का अपमान करते रहे है। और जिस भाषा का इस्तेमाल किया है इससे देश बहुत आहत है। मैं अपोक्षा करता हूं अब लाल संविधान लेकर घूमने वाले राहुल गांधी कम-से-कम अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे और स्वातंत्र्यवीर सावरकर के खिलाफ जो उल्टी सीधी बाते करते है वे बंद करेंगे।