मुंबई। मुंबई में एक कॉलेज छात्रा से गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चेंबूर के पोस्टल कॉलोनी में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) क्वार्टर के एक फ्लैट में 19 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर दो लोगों ने बलात्कार किया। दोनों आरोपी छात्र हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, चेंबूर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना 15-16 नवंबर की रात 10 बजे से 12.30 बजे के बीच हुई।
आरोपी के पिता भी है बीएआरसी कर्मचारी
कॉमर्स की पढ़ाई कर रही पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ पालघर जिले के भोइसर में रहती है। उसके पिता बीएआरसी में काम करते है और बीएआरसी क्वार्टर में रहते है। उन्हें मां म्यूनिसिपल हॉस्पिटल के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स की एक इमारत में फ्लैट आवंटित किया गया है। इसलिए पीड़िता कभी-कभी अपने पिता के पास रहने के लिए वहां आती थी। मामले का मुख्य आरोपी अजीत कुमार यादव (26) भी पास के फ्लैट में रहता है। उसके पिता भी बीएआरसी कर्मचारी हैं। इसलिए पीड़िता से उसकी पहचान हो गयी। पुलिस ने कहा कि यादव और पीड़िता एक-दूसरे को जानते थे। वारदात के दिन यादव ने गोवंडी निवासी अपने दोस्त प्रभाकर यादव (30) को घर पर पार्टी करने के लिए बुलाया था। पुलिस ने कहा कि अजीत यादव का परिवार बाहर गया था, इसलिए उसने अपने दोस्त को अपने फ्लैट पर बुलाया। रात में पीड़िता आरोपी अजीत यादव के फ्लैट पर खाना बनाने का कुछ सामान मांगने गई थी। तभी अजीत ने उसे कोल्ड-ड्रिंक की बोतल में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पीने के लिए दिया। जैसे ही युवती ने कुछ घूंट कोल्ड-ड्रिंक पी वह बेहोश हो गई। इसके बाद कथित तौर पर दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़ित छात्रा को रात 12:30 बजे के आसपास होश आया, तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ बलात्कार किया गया है और वह अपने फ्लैट में भाग गई। फिर उसने इमारत में रहने वाले अपने कुछ करीबी दोस्तों को घटना के बारे में बताया।
कोल्ड-ड्रिंक के सैंपल जब्त
पीड़िता ने 16 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और दोनों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 20 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच, पुलिस ने आरोपी के घर से नशीली कोल्ड-ड्रिंक के सैंपल जब्त किये है। जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अभी पीड़िता की मेडिकल जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (डी), 328 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की छानबीन जारी है।