
मुंबई। मुंबई उपनगरीय ज़िले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी। यह आश्वासन सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा सांस्कृतिक मामलों के संरक्षक मंत्री आशीष शेलार ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित एक विशेष समारोह में दिया। उन्होंने घोषणा की कि ज़िले में एक आधुनिक खेल परिसर विकसित किया जाएगा, जिससे भविष्य में और अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें। यह कार्यक्रम बांद्रा (पूर्व) स्थित उत्तर भारतीय संस्थान हॉल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा ज़िला खेल अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता मंत्री शेलार ने की। कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर सौरभ कटियार, ज़िला खेल अधिकारी रश्मि अंबेडकर, अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक एन. स्वामी रंगास्वामी (ग्रीष्मकालीन ओलंपिक प्रतिभागी) और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबॉलर विपुल घोष उपस्थित रहे। इस अवसर पर 11 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महिला एवं पुरुष एथलीटों और छत्रपति राज्य खेल पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। पारंपरिक खेलों की विरासत को संरक्षित करने वाली दही हांडी टीमों- पारले स्पोर्ट्स महिला गोविंदा टीम (सात स्तरों का विश्व रिकॉर्ड), कोंकण नगर गोविंदा टीम और जय जवान गोविंदा टीम (दस स्तरों का विश्व रिकॉर्ड) को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में योग और दही हांडी का प्रदर्शन भी किया गया। कलेक्टर कटियार ने छात्रों को शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।