Monday, August 25, 2025
Google search engine
HomePhotographyगणेश भक्तों के लिए विशेष 'नमो एक्सप्रेस' का शुभारंभ, मुफ्त नाश्ता और...

गणेश भक्तों के लिए विशेष ‘नमो एक्सप्रेस’ का शुभारंभ, मुफ्त नाश्ता और पानी की व्यवस्था

मुंबई। कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा के प्रयासों से गणेश भक्तों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से विशेष ‘नमो एक्सप्रेस’ को सोमवार को रवाना किया गया। मंत्री लोढ़ा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कोंकण जाने वाले 2,000 गणेश भक्तों को शुभकामनाएं दीं। कौशल विकास मंत्री के मार्गदर्शन में गणेशोत्सव के दौरान कोंकण जाने वाले नागरिकों के लिए यह सुविधा हर वर्ष उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर यात्रियों के लिए मुफ्त नाश्ता और पानी की व्यवस्था भी की गई। मंत्री लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में गणेशोत्सव को ‘राज्य उत्सव’ घोषित किया गया है, जिससे इस वर्ष श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ‘नमो एक्सप्रेस’ का संचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह विशेष ट्रेन सुबह 11:10 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर खेड़, चिपलून, रत्नागिरी, राजापुर, वैभववाड़ी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और अंत में सावंतवाड़ी तक पहुंचेगी। यात्रियों ने इस पहल को एक सराहनीय कदम बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments