मुंबई। महात्मा गांधी पार्क में मेधा पाटकर ने उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मेधा पाटकर ने गांधी के विचारधारा को मिटाने वालों के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, कुछ लोग संविधान बदल रहे हैं। साथ ही नागरिकों को उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वे गांधी जी के शिक्षाओं को नहीं मिटा सकते हैं। ग्राम स्वराज (ग्राम स्वशासन) का उनका विचार सर्वोत्तम था। इस दौरान महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए उन्होंने इसे जटिल करार दिया है। वहीं अन्य गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा खादी आयोग को मुनाफा सुनिश्चित करना चाहिए। साथ ही गांधी विचारों को लोगों के बीच फैलाना चाहिए। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा, 2014 के बाद से केवीआईसी का मुनाफा लगभग 800 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,000 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि केवीआईसी राष्ट्रीय कोष में 34 प्रतिशत का योगदान देता है। इस दौरान उन्होंने केवीआईसी को ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जोर देने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा, ग्रामीण प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी को लेकर ध्यान देने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री राणे ने 2 से 31 अक्टूबर तक केवीआईसी परिसर में आयोजित खादी महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।