
चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल को रविवार को तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल से चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। सेंथिल केंद्र सरकार द्वारा ‘समग्र शिक्षा’ योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए तमिलनाडु को 2,152 करोड़ रुपये की राशि जारी न करने के विरोध में 29 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 30 अगस्त को भूख हड़ताल के दूसरे दिन उनका रक्तचाप अचानक बढ़ गया, जिसके चलते उन्हें चक्कर आए और बेहोशी छा गई। तत्काल मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया और 108 एम्बुलेंस से उन्हें तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने रातभर निगरानी में रखने की सलाह दी, लेकिन सेंथिल ने अस्पताल में भी भूख हड़ताल जारी रखी। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए रविवार को उन्हें चेन्नई शिफ्ट कर दिया गया। राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर शांताराम ने बताया, सांसद शशिकांत सेंथिल का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है। उनका रक्तचाप नियंत्रण में है और विशेष मेडिकल टीम लगातार जांच कर रही है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। सांसद सेंथिल ने कहा, मैं तमिलनाडु के 44 लाख बच्चों के भविष्य के लिए ‘समग्र शिक्षा’ कोष की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हूं। ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने समर्थन दिया है। केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना ही होगा