Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeCrimeमहादेव एप मामले की जांच करेगी एसआईटी , 32 लोगों के खिलाफ...

महादेव एप मामले की जांच करेगी एसआईटी , 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई। मुंबई पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी एप मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है। इसमें साइबर तकनीक एवं वित्तीय अपराधों के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। माटुंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज इस मामले की प्राथमिकी मुंबई क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दी गई है। यह प्राथमिकी महादेव बुक बेटिंग एप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी और 29 अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है।
32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में मैच फिक्सिंग, हवाला और क्रिप्टोकरेंसी लेन-देन के साथ 15 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप हैं। इससे पहले 14 नवंबर को मुंबई पुलिस ने सट्टेबाजी एप घोटाले से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए डॉबर के निदेशक गौरव बर्मन और कंपनी के अध्यक्ष मोहित बर्मन सहित 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मुंबई पुलिस का कहना है कि माटुंगा के एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर की शिकायत पर महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभ सोनी सहित 30 से अधिक लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि दो नवंबर को ईडी को सूचना मिली थी कि सात और 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में खर्च करने के लिए महादेव एप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। इसके आधार पर ईडी ने दो स्थानों पर छापेमारी कर कैश कूरियर असीम दास को हिरासत में लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments