मुंबई। मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नीतेश राणे से कहा कि उनके पास दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियन की मौत के बारे जो भी जानकारी भी है, वह उसे उसके साथ साझा करें। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिशा सालियान मुंबई के मलाड इलाके में एक सोसाइटी के परिसर में आठ जून, 2020 को मृत मिली थीं जहां वह रहती थीं। अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच कर रहे मालवणी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी आधव ने एसआईटी की ओर से राणे को पत्र भेजा। उन्होंने बताया कि राणे से जांच अधिकारी के सामने पेश होने और दिशा सालियान के बारे में जानकारी, यदि उनके पास हो तो, साझा करने को कहा गया है।अधिकारी ने पत्र का हवाला देते हुए कहा राणे अपने समय और सुविधा के हिसाब से आ सकते हैं और उनसे मालवणी थाने आने से पहले आधव को कॉल करने को कहा गया है। पुलिस के मुताबिक दिशा सालियान (28) ने मलाड में एक ऊंची इमारत से कथित रूप से छलांग लगाकर जान दे दी थी। पिछले साल दिसंबर में एसआईटी गठित की गयी थी। दिशा सालियान की मौत के कुछ दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा में अपने मकान में कथित रूप से फांसी लगा ली थी।