देवेश प्रताप सिंह राठौड़
झांसी(उत्तर प्रदेश)। झांसी जिले के टहरौली तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर लेखपाल दिव्यांशु मिश्रा को कारण बताओ (शो-कॉज) नोटिस जारी किया और एसडीएम को मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में किसानों और ग्रामीणों ने भूमि घोटाले और अवैध कब्जों की कई शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें श्रेणी 6-1 अकृषिक जलमग्न भूमि में फर्जी तरीके से निजी तालाब योजना के तहत सरकारी धन हड़पने का मामला भी शामिल था। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय जलागम के भूमि संरक्षण अधिकारी को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
इसी तरह, बमनुआं गांव में पूर्व प्रधान और अन्य भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि को बेचने, आवासीय और कृषि पट्टों का दुरुपयोग करने तथा मुख्य रास्तों पर अवैध निर्माण करने की शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए और सरकारी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को IGRS पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करने, लेखपालों को भूमि विवादों का जल्द निस्तारण करने और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने किसानों से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील भी की ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, डीएफओ जे.बी. शेण्डे, एसडीएम टहरौली अजय कुमार यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।