Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedशिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवणकर का दावा– "विधायक नहीं होने पर...

शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवणकर का दावा– “विधायक नहीं होने पर भी मिला 20 करोड़ का फंड

मुंबई। शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सदा सरवणकर ने अपने एक बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। एक वायरल वीडियो में सरवणकर को यह कहते सुना जा सकता है कि मौजूदा विधायक को जहां मात्र दो करोड़ रुपये का कोष मिलता है, वहीं उन्हें विधायक न रहते हुए भी 20 करोड़ रुपये का कोष उपलब्ध हुआ। वीडियो में सरवणकर लोगों से कहते दिखाई देते हैं- वर्तमान विधायक को दो करोड़ रुपये मिलते हैं, लेकिन जब मैं विधायक नहीं हूं तब भी मुझे 20 करोड़ रुपये मिलते हैं। यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब दादर-माहिम क्षेत्र के वर्तमान विधायक महेश सावंत (शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) सार्वजनिक तौर पर क्षेत्र के लिए धन की कमी की शिकायत कर चुके हैं। बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में स्थानीय निकाय चुनाव हो सकते हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों पर जोर देने में लग गई है, एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी अपनी तैयारी कर रही है। जिसे लेकर बीते दिन 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, इसमें एकनाथ शिंदे, प्रमुख नेता, रामदास कदम सहित 21 नेताओं को शामिल किया गया था। जिसमें पूर्व विधायक सदा सर्वणकर का भी नाम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments