
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शहर के व्यवसायी दीपक कोठारी से व्यावसायिक निवेश के नाम पर 60.48 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, 2015 से 2023 के बीच कोठारी ने दंपति की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड को यह राशि व्यवसाय विस्तार के लिए दी थी, लेकिन कथित तौर पर इसका उपयोग निजी खर्चों में किया गया। उस समय कुंद्रा और शेट्टी के पास कंपनी में 87.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और उन्होंने निवेश की वापसी के साथ मासिक रिटर्न का आश्वासन दिया था। 2016 में शिल्पा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया और बाद में पता चला कि फर्म के खिलाफ एक अन्य निवेशक की शिकायत पर दिवालिया कार्यवाही शुरू हो चुकी है। प्रारंभिक जांच के बाद EOW ने शेट्टी, कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 403 (संपत्ति का बेईमानी से गबन), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।