
मुंबई। बेस्ट एम्प्लॉइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के बोर्ड चुनाव में बुधवार, 20 अगस्त को अप्रत्याशित परिणाम सामने आए। शशांक राव के पैनल ने 14 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया, जबकि महायुति समर्थित पैनल (प्रसाद लाड और प्रवीण दरेकर) को केवल 7 सीटों पर संतोष करना पड़ा। वहीं, बहुचर्चित ठाकरे बंधुओं (सेना-यूबीटी और मनसे गठबंधन) का पैनल एक भी सीट जीतने में नाकाम रहा। चुनाव 18 अगस्त को हुए थे और भारी बारिश के कारण मतगणना मंगलवार देर रात तक चलती रही। मूसलाधार बारिश के बावजूद 83 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसने परिणाम को और भी रोचक बना दिया। इस चुनाव को आगामी मुंबई नगर निगम और राज्य के अन्य निकाय चुनावों के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा था।
विजयी उम्मीदवारों की सूची
शशांक राव पैनल (14 सीटें): अंबेकर मिलिंद शामराव, अंब्रे संजय तुकाराम,जाधव प्रकाश प्रताप, अमुंडकर शिवाजी विट्ठलराव, खरमाटे शशिकांत शांताराम, भिसे शिवाजी विश्वनाथ, ढेंडे उज्जवल मधुकर, कोरे मधुसूदन विट्ठल, किरत नितिन गजानन, संदीप अशोक (महिला आरक्षित – डोंगरे भाग्यश्री रतन), धोंगड़े प्रभाकर खांडू (अनुसूचित जाति/जनजाति), चांगन किरण रावसाहेब (घुमंतू जनजाति)व शिंदे दत्तात्रेय बाबूराव (अन्य पिछड़ा वर्ग),
प्रसाद लाड पैनल (7 सीटें): रामचंद्र बागवे, संतोष बेंद्रे, संतोष चतुर, राजेंद्र गोरे, विजय कुमार कनाडे, रोहित केनी व रोहिणी बैत (महिला आरक्षित)।
राजनीतिक महत्व और प्रतिक्रियाएँ
इस मुकाबले को ठाकरे बंधुओं और विधायक प्रसाद लाड के बीच सीधी टक्कर के रूप में देखा जा रहा था। दोनों खेमों ने सोशल मीडिया पर जीत का दावा किया था, लेकिन अंततः निर्णायक बढ़त शशांक राव के पैनल को मिली। शिवसेना (यूबीटी) नेता सुहास सामंत ने परिणामों पर आश्चर्य जताते हुए आरोप लगाया कि 12,000 से ज़्यादा कर्मचारी हमारे समर्थन में थे, फिर भी हमें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने चुनाव में कैश फॉर वोट का आरोप लगाया। वहीं, विधायक प्रसाद लाड और प्रवीण दरेकर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बेस्ट कर्मचारियों ने बदलाव के लिए वोट दिया क्योंकि वे लंबे समय से समिति में हो रहे भ्रष्टाचार से परेशान थे। इस जीत के साथ शशांक राव की बेस्ट वर्कर्स यूनियन ने क्रेडिट सोसाइटी में सत्ता पर कब्जा जमा लिया है, जबकि ठाकरे बंधुओं और महायुति समर्थित गुट को करारी शिकस्त मिली है।