Sunday, July 20, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraशरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- कोई भी प्रोजेक्ट...

शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- कोई भी प्रोजेक्ट गुजरात कैसे जाए पीएम को इसी की चिंता…

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सूरत में बने डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे। इसी को लेकर शरद पवार ने उन पर निशाना साधा है। पवार ने कहा कि आज जो लोग सत्ता में हैं उनमें देश के बारे में सोचने की ताकत नहीं है। महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक सभा के दौरान पवार ने पीएम पर जमकर निशाना साधा।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री सूरत में हीरा कारोबार का उद्घाटन करने जा रहे हैं। पहले हीरे का कारोबार मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होता था, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता था, लेकिन यह कारोबार गुजरात ले जाया गया, जिससे महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों की नौकरियां चली गईं और वे बेरोजगार हो गए। पवार ने कहा कि आज जो लोग सत्ता में हैं उन्हें देश की चिंता नहीं है बल्कि वे सूरत जाएंगे और वहां डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। पवार ने कहा कि जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में हीरे का कारोबार शुरू करने का फैसला किया था। पवार ने कहा कि उन्होंने बीकेसी में हीरा व्यापार के लिए एक रुपये में जमीन दी थी, जिससे वहां के लोगों को रोजगार भी मिला।
‘बिजनेस को गुजरात ले जाने पर जोर’
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र की चिंता नहीं है। महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट्स को गुजरात और सूरत तक कैसे ले जाया जाए, इसका वो ज्यादा ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि देश की सत्ता उस व्यक्ति के हाथ में है जिसे देश की चिंता नहीं है।
‘केवल एक राज्य विकास कर रहा है’
उधर, इस मामले पर शिवसेना सांसद (उद्धव गुट) ने भी पीएम पर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि सारा विकास देश के लिए नहीं बल्कि सिर्फ एक राज्य के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से रोजगार छीनकर एक राज्य में जा रहा है। राउत ने सवाल करते हुए कहा कि क्या देश में गुजरात के अलावा कोई दूसरा राज्य नहीं है। आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स गुजरात के सूरत में बनाया गया है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस कॉम्प्लेक्स का नाम डायमंड बोर्स है जो ६८ लाख वर्ग फुट पर बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments