Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraमुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 की सेवाएं पूरी तरह बहाल

मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 की सेवाएं पूरी तरह बहाल

मुंबई। मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमओसीएल) ने बुधवार को घोषणा की कि अस्थायी सेवा समायोजन के बाद मेट्रो लाइन 2ए और 7 की पूरी सेवा बहाल कर दी गई है। अब सभी मेट्रो लाइनें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। एमएमओसीएल ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए बताया कि समस्या मेट्रो लाइन 9 के ट्रायल रन के दौरान सामने आई थी। जानकारी के अनुसार, दहिसर ईस्ट के पॉइंट सेक्शन पर लाइन 7 की ओर जाती ट्रेन में तकनीकी समस्या आई, जिससे ट्रेन कुछ देर रुकी रही। यात्रियों की आवाजाही प्रभावित न हो, इसके लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की गई। आरे और ओवरीपाड़ा के बीच लूप ऑपरेशन शुरू किया गया और गुंदवली से आरे के बीच शॉर्ट लूप सर्विस भी जारी रही। इस दौरान अंधेरी वेस्ट से दहिसर के बीच लाइन 2ए और 7 के सभी स्टेशन बिना किसी रुकावट के चलते रहे। एमएमओसीएल ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए मेंटेनेंस टीम तुरंत मौके पर भेजी गई और समस्या को जल्द ही सुलझा लिया गया। निगम ने कहा कि मेट्रो सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही हैं, जो मुंबईकरों को सुरक्षित, भरोसेमंद और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसी बीच, मुंबई भाजपा प्रमुख अमित सातम ने कहा कि मुंबई मेट्रो लाइन 3 के उद्घाटन से शहर में आवागमन का स्वरूप बदल जाएगा और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments