
मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसके शासन को औरंगजेब से भी बदतर बताया। राउत ने दावा किया कि राज्य की मौजूदा सरकार के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं और बेरोजगारों तथा महिलाओं में भी असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। संजय राउत ने कहा, औरंगजेब को दफन हुए 400 साल हो गए हैं, उसे भूल जाइए। क्या महाराष्ट्र में किसान औरंगजेब के कारण आत्महत्या कर रहे हैं? नहीं, वे आपकी (बीजेपी) वजह से ऐसा कर रहे हैं। अगर मुगल शासक ने अत्याचार किए, तो यह सरकार क्या कर रही है?
‘बीजेपी का कार्यकाल औरंगजेब से भी बदतर’
राउत ने आरोप लगाया कि राज्य में किसानों की आत्महत्याएं सरकार की नीतियों की विफलता का परिणाम हैं। उन्होंने कहा, “किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बीजेपी का कार्यकाल औरंगजेब से भी बदतर है।”
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी (अजित पवार गुट) के महायुति गठबंधन की सरकार है।
देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया
राउत की यह प्रतिक्रिया महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “हर कोई” चाहता है कि छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाए, लेकिन इसे कानूनी दायरे में रहकर किया जाना चाहिए, क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार ने इस स्थल को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के संरक्षण में रखा था।
औरंगजेब की कब्र पर सियासत तेज
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए बयान के बाद से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कई हिंदूवादी संगठनों और नेताओं द्वारा औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की जा रही है। ऐसे में संजय राउत के इस बयान ने महाराष्ट्र की सियासत में नई तपिश ला दी है।