मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उद्धव गुट के नेता ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को आम जनता के बीच जाते समय सादगीपूर्ण जीवन शैली अपनाने की सलाह दी है। महंगी घड़ियां और कारों का इस्तेमाल न करें। लेकिन नड्डा की यह सलाह प्रधानमंत्री मोदी पर भी क्या लागू होती है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि पीएम मोदी जो पेन अपनी जेब में रखते हैं उसकी कीमत 25 लाख रुपये है। उनका सूट 15 लाख का होता है। ये सब मोदी की संपत्ति है। पिछले 70 वर्षों में देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने इतनी विलासितापूर्ण जीवनशैली का आनंद नहीं लिया है।
‘महंगा सूट और घड़ी उतारेगी जनता’
मुंबई में गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए संजय राउत ने बीजेपी की आलोचना की है। उद्धव ठाकरे गुट के सांसद राउत ने कहा, बीजेपी के 100 फीसदी नेताओं के हाथों में महंगी घड़ियां होती हैं। जबकि 90 फीसदी नेता और कार्यकर्ता आलीशान कारों में चलते हैं। लेकिन न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश के लोगों ने उनके महंगे सूट और हाथ की महंगी घड़ियाँ उतारने का फैसला कर लिया है। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राउत ने आगे कहा, बीजेपी के शासनकाल में 7000 करोड़ का चुनावी बांड घोटाला हुआ। पीएम केयर फंड में घोटाला हुआ। इसलिए जेपी नड्डा को महाराष्ट्र आकर ज्ञान नहीं बांटना चाहिए।
बीजेपी के कई पिता- संजय राउत
हाल ही में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया था कि चाहे किसी का भी बाप आ जाएं, मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं किया जा सकता है। इस पर संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, क्या बीजेपी के बाप का कोई पता है? अब बीजेपी के 10 बाप हैं। एकनाथ शिंदे, अजित पवार बीजेपी के बाप हैं। शिवसेना के एक ही पिता हैं, बालासाहेब ठाकरे। इसलिए हम निडर होकर लोगों के सामने जाते हैं। जब हमारे नेता भाषण देते हैं तो लोग उठकर बिरयानी खाने नहीं जाते हैं।