Sunday, August 3, 2025
Google search engine
HomeCrimeसमीर वानखेड़े की पत्नी को मिली जान से मार देने की धमकी,...

समीर वानखेड़े की पत्नी को मिली जान से मार देने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी और एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर को जान से मारने की धमकी मिली है। क्रांति ने मुंबई पुलिस को इसकी शिकायत दी है। उनका कहना है कि अलग-अलग पाकिस्तानी और यूके के नंबरों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। 6 मार्च से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं। क्रांति रेडकर ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में इसे लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया कि 6 मार्च से उन्हें धमकी भरे और आपत्तिजनक भाषा में व्हाट्सऐप मैसेज आना शुरू हुए। इनमें से ज्यादातर मैसेज पाकिस्तान और यूके के नंबरों से आए हैं। बता दें, क्रांति रेडकर अभिनेत्री होने के साथ-साथ डायरेक्टर और राइटर भी हैं. वह मुख्यतौर पर मराठी सिनेमा में काम करती हैं। फिलहाल, गोरेगांव पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
जून 2023 में भी मिली थी धमकी
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब वानखेड़े परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले पिछले साल जून 2023 में भी समीर वानखड़े और क्रांति रेडकर को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर धमकी दी गई थी। धमकी देने के लिए ट्विटर के एक फेक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया था। ट्विटर अकाउंट के जरिए समीर वानखेड़े के परिवार के अन्य सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इसे लेकर क्रांति काफी ज्यादा टेंशन में आ गई थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments