
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि उनके परिवार को पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश से नफ़रत भरे संदेश और धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इन धमकियों का कारण उनके पेशे से जुड़ा विवाद है, जबकि उनके परिवार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। वानखेड़े ने कहा, मेरे परिवार को धमकियाँ मिल रही हैं, मेरी बहन और पत्नी को अपमानजनक संदेश भेजे जा रहे हैं। पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश से नफ़रत भरे संदेश आ रहे हैं। मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि मेरी वजह से उन्हें यह सब झेलना पड़े। हमने इस संबंध में पुलिस को लगातार सूचित किया है। पूर्व एनसीबी अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह मामला इसलिए दर्ज कराया है क्योंकि यह उनके “स्वाभिमान, व्यक्तिगत गरिमा और सम्मान” का प्रश्न है। उन्होंने कहा, “जो भी व्यंग्य या पैरोडी आप बनाते हैं, अपने लोगों के साथ करें। किसी ईमानदार अधिकारी के नाम को बदनाम करना उचित नहीं है। मैं भारत सरकार का वफ़ादार सिपाही हूँ और संविधान के अनुसार काम करता हूँ। हमारे सिस्टम में जाँच और संतुलन की पूरी व्यवस्था है, कोई एक व्यक्ति निर्णय नहीं लेता। वानखेड़े ने कहा कि वह इस मामले में कानूनी रूप से पूरी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “यह प्रचार का मुद्दा नहीं है, बल्कि सम्मान की बात है। जिस तरह के नफ़रत भरे संदेश मुझे मिल रहे हैं, कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति इस पर चुप नहीं रहेगा। मैं हर संभव तरीके से यह लड़ाई लड़ूँगा। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को देश के लिए “गंभीर समस्या” बताते हुए उन्होंने कहा कि “ऐसे मुद्दों को व्यंग्य का विषय बनाना, उन सभी अधिकारियों का अपमान है जो नशे के खिलाफ काम कर रहे हैं। यह विवाद आर्यन खान पर आधारित वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ से जुड़ा है, जिसे नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान व गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। वानखेड़े का आरोप है कि इस सीरीज़ में दिखाया गया एक किरदार उनसे मिलता-जुलता है और शो का उद्देश्य “जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाना” है। समीर वानखेड़े ने आर्यन खान, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और नेटफ्लिक्स के खिलाफ 2 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मुकदमे पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने केवल इतना कहा- “सत्यमेव जयते (सत्य की ही जीत होती है)।