सांबा:(Samba) गर्मी के मौसम के साथ ही बढ़ रही बिजली समस्या को लेकर विभाग भी अलर्ट हो गया है। विभागीय टीम ने विजयपुर क्षेत्र में अवैध तरीके से बिजली चोरी करने के खिलाफ वीरवार को क्षेत्र के दवुज काका में छापेमारी अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व ऐईई राजीव शर्मा और रतनलाल ने किया।
विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत अधिकारियों ने घरों समेत कई दुकानों में छापेमारी की। जिन लोगों के कनेक्शन वैध नहीं थे, उनकी सप्लाई लाइन तार को जब्त कर लिया गया। उन्होंने दुकानदारों, लोगों को चेतावनी दी कि अगर फिर से अवैध कनेक्शन लगाया गया तो उनपर कानूनन कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को अपने कनेक्शनों को वैध करवाने को कहा। यही नहीं जिन्होंने बिलों को नहीं भरा था उनके कनेक्शन भी काटे गए।
वहीं,, इस संबंध में विभाग के ऐईई राजीव शर्मा ने बताया कि बिजली बिल बकाया होने के कारण इन घरों ओर दुकानों की बिजली काट दी गई। क्यूंकि अवैध तरीके से बिजली जलाकर बिजली की चोरी कर रहे थे। इनके खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि ऐसा अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।