Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeIndiaSaharsa: माकपा जिला सचिव ने खेत पटवन के लिए किसानों को डीजल...

Saharsa: माकपा जिला सचिव ने खेत पटवन के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने की मांग की

Saharsa

सहरसा:(Saharsa) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम के जिला सचिव रणधीर यादव ने जिले में अब तक कम बारिश के चलते किसानों की धान रोपनी बाधित होने की बात कही है।धान रोपनी के लिए बारिश के इंतजार में किसान परेशान हैं। किसान हिम्मत करके डीजल पम्प सेट की पानी से रोपनी किये हैं। उसमें भी बार बार पानी देना मुश्किल हो रहा है। हर खेत बिजली पहूंचाने की सरकारी योजना का धरातल पर नहीं पहुंचना किसानों को डीजल के सहारे डीजल पम्प सेट से पटवन कर खेती करने के अलावा कोई और दूसरा उपाय नहीं है।

महंगी डीजल सभी किसानों को अपना बोरिंग तथा डीजल पम्प सेट नहीं रहने के चलते प्रति घंटा 150 – 200 रुपए पटवन कर रोपनी करना और खेती बचाना किसानों को काफी मुश्किल हो रहा है। सरकार अगर जल्द से जल्द पटवन हेतु किसानों को डीजल अनुदान मुहैया नहीं कराती है तो सहरसा जिले की प्रमुख खेती धान की फसल बर्बाद हो जाएगी। कर्ज एवं मजबूरी में जी रहे किसान आर्थिक संकट फंस जाएगें।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम जिला कमेटी ने जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से मांग की है कि कृषि प्रधान देश में कृषि पर निर्भर बिहार और जिले के किसानों को पटवन हेतु अविलंब डीजल अनुदान मुहैया कराई जाय। ताकि किसान अपने खेतों में धान रोपनी कर खेती को बचा सके। सरकार अगर जल्द डीजल अनुदान की घोषणा नहीं करती है तो सीपीएम किसानों की गोलबंदी कर आन्दोलन खड़ा करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments