Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeIndiaRudraprayag: दिव्यांग जनों का सरकारी कार्यालयों में जाना होगा आसान

Rudraprayag: दिव्यांग जनों का सरकारी कार्यालयों में जाना होगा आसान

Rudraprayag

रुद्रप्रयाग: (Rudraprayag) जनपद के विभिन्न विभागों (various departments of the district) में अपनी समस्याओं एवं कार्यों के लिए आने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को कार्यालयों में आने-जाने में किसी भी प्रकार से कोई परेशानी और असुविधा नही होगी।

इसके लिए डीएम मयूर दीक्षित ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से 3 लाख 33 हजार रुपये की धनराशि समाज कल्याण विभाग के लिए स्वीकृत की, जिनकी ओर से 34 व्हील चेयर क्रय करते हुए जिला कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों को वितरित की गई।

जिला कार्यालय परिसर में व्हील चेयर वितरण के अवसर पर भू-वैज्ञानिक एवं उप निदेशक डॉ दीपक हटवाल ने बताया कि जनपद में विभिन्न विभागों में अपने कार्यों एवं समस्याओं को लेकर आने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से 3 लाख 33 हजार दो सौ की धनराशि समाज कल्याण को स्वीकृत की तथा समाज कल्याण विभाग ने 34 व्हील चेयर क्रय की। इनको जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को जिला कार्यालय परिसर में वितरित की।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों को व्हील चेयर उपलब्ध कराए जाने से दिव्यांग जनों को कार्यालयों में आने-जाने में अब किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी। व्हील चेयर वितरण के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments