Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBusinessआरपीएफ ने दलालों को दबोचा

आरपीएफ ने दलालों को दबोचा

बी बी माणिक
मुंबई।
मध्य रेल के डोंबिवली स्टेशन के टिकट आरक्षण केंद्र से शुक्रवार को टिकट दलाली करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्रीमती दुर्गेश विदे (37) और विशाल पाटिल (36) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों के पास से आरक्षण टिकट खिड़की से प्राप्त 20 काउंटर टिकट और 20 ऑनलाइन टिकट बरामद किए गए। इनकी कुल कीमत 2,89,399 रुपए और नकद 71,595 रुपए मिलाकर 3,60,994 रुपए बताई गई है। आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 1736/25 U/S 143 RA के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच एएसआई प्रदीप पाल कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी लंबे समय से दलाली का धंधा कर रहे थे। इसमें कुछ आरपीएफ कर्मियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण के कारण ये लोग अब तक पकड़ में नहीं आ पाए थे। आरपीएफ अधिकारियों से इस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। यात्रियों का कहना है कि टिकट दलाली और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए रेलवे को सख्त नियम लागू करने होंगे, वरना यह गोरखधंधा यूं ही चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments