
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में मंगलवार की तड़के अज्ञात हमलावरों ने एक 28 वर्षीय रेस्तरां मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना अंबाझरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर से लक्ष्मीनगर जाने वाली सड़क पर स्थित एक कैफे के पास रात 1:20 से 1:30 बजे के बीच घटी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अविनाश राजू भुसारी के रूप में हुई है, जो सोशा रेस्तरां का मालिक था। वह अपने मैनेजर और एक अन्य रेस्तरां संचालक अविनाश भोईर के साथ कैफे के सामने आइसक्रीम खा रहे थे। तभी चार अज्ञात व्यक्ति दोपहिया वाहनों एक मोटरसाइकिल और एक मोपेड पर वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनमें से एक हमलावर ने भुसारी पर चार राउंड फायरिंग की और फिर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में दोनों को तुरंत हैकार्ड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंबाझरी पुलिस थाने में मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद राउत ने बताया, “घटना के पीछे पुरानी रंजिश होने की आशंका है। हम अलग-अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और हमलावरों की तलाश जारी है। फिलहाल, अंबाझरी पुलिस हत्या के मकसद और हमलावरों की पहचान की दिशा में गहन जांच कर रही है।