
मुंबई। सांस्कृतिक कार्य मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार की संकल्पना से इस वर्ष गणेशोत्सव को देश-विदेश में नई पहचान देने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग और महाराष्ट्र फिल्म थियेटर एवं सांस्कृतिक विकास महामंडल ने पहली बार रील प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता के लिए 27 अगस्त से 7 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण और रील अपलोड की प्रक्रिया चलेगी। महामंडल की प्रबंध निदेशक स्वाति म्हसे-पाटिल के नेतृत्व में आयोजित यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में होगी—राजस्व प्रभाग स्तर, राज्य स्तर और महाराष्ट्र व भारत के बाहर खुला समूह। प्रतिभागियों को 30 से 60 सेकंड की रील बनानी होगी, जिनके विषय पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी, किले, संस्कृति और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होंगे। पुरस्कार राशि भी आकर्षक रखी गई है। राजस्व प्रभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपए, द्वितीय 15,000 रुपए, तृतीय 10,000 रुपए और सांत्वना पुरस्कार 5,000 रुपए होगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, द्वितीय 75,000 रुपए, तृतीय 50,000 रुपए और सांत्वना पुरस्कार 25,000 रुपए मिलेगा। वहीं, महाराष्ट्र और भारत के बाहर के विजेताओं को भी समान राशि दी जाएगी। दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी ने बताया कि पंजीकरण के लिए गूगल फॉर्म तैयार किया गया है, जो filmcitymumbai.org वेबसाइट और निगम के सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध है।