
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कर निर्धारण और संग्रह विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6,198.05 करोड़ रूपए का संपत्ति कर एकत्र कर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक वार्षिक संग्रह माना जा रहा है, जिसे बीएमसी प्रशासन की कुशल रणनीति और टीमवर्क का परिणाम बताया जा रहा है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में बीएमसी मुख्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रशासनिक शाखाओं में कार्यरत 15 अधिकारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त (शहर) डॉ. अश्विनी जोशी, अतिरिक्त आयुक्त (परियोजनाएं) अभिजीत बांगर, संयुक्त आयुक्त (कर निर्धारण एवं संग्रहण) विश्वास शंकरवार तथा कर निर्धारणकर्ता एवं संग्रहण गजानन बेल्लाले सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बीएमसी प्रशासन ने इस उल्लेखनीय सफलता का श्रेय दृढ़ प्रशासनिक योजना, प्रभावी कार्यान्वयन, और विभागीय समन्वय को दिया। साथ ही, मुंबईकरों का आभार प्रकट करते हुए आशा जताई कि वे भविष्य में भी इसी तरह सहयोग करते रहेंगे।