
नवी मुंबई। रायगढ़ जिला प्रशासन ने आदिवासी महिलाओं के समग्र विकास और आर्थिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने के लिए ‘रानी दुर्गावती आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना’ की शुरुआत की है। जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर किशन जावले ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा भोसले और महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया। पेन परियोजना के 2025-26 के मुख्य बजट के तहत, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को दो समूह योजनाएं आवंटित की गईं, जबकि चार व्यक्तिगत लाभार्थियों को प्रत्यक्ष सहायता प्रदान की गई। रायगढ़ प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आदिवासी महिलाओं की आर्थिक नींव को मजबूत करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और विकास के नए अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान रक्षा बंधन समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें कोलघर (अलीबाग) के सरकारी आश्रम स्कूल की छात्राओं ने जिला कलेक्टर, सीईओ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को राखी बांधी।