Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeझारखंडRanchi: दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का उद्घाटन

Ranchi: दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का उद्घाटन

Ranchi

रांची:(Ranchi) कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को डीआईजी अनूप बिलथरे ने दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का उद्घाटन किया। पुलिस ड्यूटी मीट 23 जून तक चलेगा। इसमें दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा के पुलिस पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे, रांची एसएसपी किशोर कौशल के अलावे ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

बताया गया कि दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को अपराध अनुसंधान के गुर सिखाना है। वर्तमान में अपराध का दायरा इतना अधिक बढ़ गया है कि बिना वैज्ञानिक अनुसंधान के किसी को भी दोषी करार देना काफी मुश्किल काम है। साथ ही जांच के दौरान भी साक्ष्य जुटाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान बेहद जरूरी होता है।

पुलिस ड्यूटी मीट में पुलिसकर्मियों को सहायक निदेशक, राज्य आगंतुक ब्यूरो नीरज सहाय, सहायक निदेशक, एफएसएल रांची डॉ अमित कुमार, आईटीएस इंस्पेक्टर असित कुमार मोदी, सीआईडी फोटोग्राफर दिलीप कुमार महतो, सीआईडी श्वान दस्ता प्रभारी एतवा उरांव, सीआईडी कुजरी जामुदा और सुनील कुमार यादव प्रशिक्षण देंगे।

सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने बताया कि पुलिस ड्यूटी मीट में अनुसंधान में वैज्ञानिक सहायता, पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कंप्यूटर साक्षरता और एंटी सबोटेज चेक के विषय पर जानकारी दी जाएगी और लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसमें जो विजय होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments