मुंबई। अभिनेत्री राखी सावंत अक्सर विवादों में रहती है। अब उसके भाई पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। मुंबई के ओशिवारा पुलिस ने राखी के भाई राकेश सावंत को चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है। ये मामला एक बिजनेसमैन ने अदालत में दाखिला किया था। बता दें कि चेक बाउंस का मामला यह कोर्ट तक भी पहुंचा। तब पैसे वापस करने की शर्त पर अदालत ने राकेश सावंत को बेल दी थी। उस दौरान राकेश ने कहा था कि वह बिजनेसमैन का पैसा लौटा देगा। लेकिन राकेश अपने वादे सेमुकर गया और पैसे वापस नहीं दिए। इसके बाद कोर्ट की ओर से दोबारा अरेस्ट वारंट इश्यू किया गया। पुलिस ने 22 मई तक राकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले आईटम गर्ल राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को एक अभिनेत्री से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि राकेश ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की थी। उसे पुलिस ने अरेस्ट किया और बाद में उसकी बेल हो गई थी। राकेश ने अपने बयान में कहा था कि यह सब उनकी और उनकी बहन राखी सावंत की छवि ख़राब करने के लिए किया गया था।