Rakhi Sawant: मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत को पूछताछ के किए पुलिस स्टेशन बुलाया है. अंबोली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया एक्ट्रेस राखी सावंत को बुलाया है. राखी सावंत पर आरोप है कि उन्होंने कुछ समय पहले एक महिला मॉडल का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल किया था. जिसके बाद शिकायतकर्ता मॉडल की शिकायत पर अंबोली पुलिस को शिकायत की थी.
शर्लिन चोपड़ा का आरोप
बता दें, राखी सावंत पर एक मॉडल की फोटो वायरल करने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. इस मामले में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ताज़ा खबर!!! अंबोली पुलिस ने प्राथमिकी 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया है. कल राखी सावंत ने मुंबई सेशन कोर्ट में गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए अर्जी दी थी. हालांकि, उस आवेदन को अदालत ने खारिज कर दिया था’.
शर्लिन चोपड़ा का ट्वीट
राखी सावंत की प्रेग्नेंसी की चर्चा
राखी सावंत पिछले दो दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं. राखी सावंत के प्रेग्नेंट होने की बात कही गई थी. विरल भयानी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और इस बात का जिक्र किया कि राखी ने खुद कहा है कि राखी सावंत प्रेग्नेंट हैं. बाद में इस पोस्ट को हटा दिया गया. हालांकि इस पोस्ट की वजह से राखी सावंत की प्रेग्नेंसी की काफी चर्चा हुई थी. राखी सावंत से जब पत्रकारों ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने ‘नो कमेंट्स’ कहकर जवाब टाल दिया.