Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedकल्याण क्रीक में अवैध रेत खनन पर छापा, 57 लाख के उपकरण...

कल्याण क्रीक में अवैध रेत खनन पर छापा, 57 लाख के उपकरण जब्त

ठाणे। ठाणे जिले के कल्याण राजस्व विभाग ने अवैध रेत खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कल्याण क्रीक में छापा मारा और 57 लाख रुपए मूल्य के चार बजरे और पांच सक्शन पंप जब्त किए। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
छापे के दौरान मजदूर भागने में सफल
कार्रवाई के दौरान, जब राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो अवैध खनन में लगे मजदूर खाड़ी में कूदकर भागने में सफल रहे। अधिकारियों के अनुसार, तहसीलदार सचिन शेजल के नेतृत्व में कल्याण राजस्व विभाग की एक विशेष टीम ने रेती बंदर और गांधार इलाके में जाल बिछाकर छापा मारा। तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया, “हमारी आठ सदस्यीय टीम ने छापा मारकर चार बजरे और पांच सक्शन पंप जब्त किए। मजदूर भागने में सफल रहे, लेकिन हमने सक्शन पंपों को आग लगाकर नष्ट कर दिया और अन्य उपकरणों को कटर से काटकर खाड़ी में डुबो दिया। राजस्व विभाग अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि पर्यावरण और जल स्रोतों को बचाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments