Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeIndiaसूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज अपील करेंगे राहुल गांधी, महाराष्ट्र...

सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज अपील करेंगे राहुल गांधी, महाराष्ट्र के कई कांग्रेस नेता रहेंगे मौजूद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सोमवार 3 अप्रैल को सूरत की अदालत में याचिका दायर करेंगे. राहुल 11 दिन बाद इस मामले में सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं. साथ ही वह नियमित जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल करेंगे. खबर है कि प्रियंका गांधी भी उनके साथ सूरत आ सकती हैं. महाराष्ट्र से कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और सीएलपी नेता बालासाहेब थोराट आज सूरत में राहुल गांधी के साथ होंगे, जब वह मानहानि के मामले में उन्हें दोषी ठहराने के मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दायर करेंगे.

कई राज्यों के सीएम होंगे मौजूद
साथ ही सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के साथ तीन राज्यों के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (राजस्थान), भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) और सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश) भी कोर्ट में मौजूद रहेंगे. इस बीच सूरत कोर्ट में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहने वाले हैं.

क्या है पूरा मामला?
23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने मोदी उपनाम मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. हालांकि इसके तुरंत बाद राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई थी लेकिन सजा सुनाए जाने के अगले दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. कोर्ट ने राहुल गांधी को इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया था. इसी के मुताबिक राहुल गांधी आज सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले हैं. राहुल गांधी को मोदी उपनाम पर की गई टिप्पणी के लिए दो साल की सजा सुनाई गई है.

2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था. उन पर अपने बयान के कारण पूरे मोदी समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया. उसके बाद गुजरात के एक बीजेपी नेता ने सूरत की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. इस मामले के खिलाफ कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments