
मुंबई। पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन 25 अप्रैल को चर्चगेट स्थित प्रधान कार्यालय में हुआ। बैठक की अध्यक्षता पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने की। इस अवसर पर ‘ई-राजहंस’ ई-पत्रिका के 59वें अंक का विमोचन भी उनके कर-कमलों से किया गया। बैठक में सुप्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती मनाई गई और उनकी प्रसिद्ध कविता ‘पुष्प की अभिलाषा’ के अंश का सस्वर पाठ हुआ। महाप्रबंधक श्री मिश्र ने लोअर परेल कारखाने द्वारा संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण में प्राप्त सफलता की सराहना की और राजभाषा नियमों का गंभीरता से अनुपालन सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को पुस्तकालयों की स्थिति सुधारने, राजभाषा में पत्राचार बढ़ाने तथा सूचना पट्टों को द्विभाषी बनाने के निर्देश दिए। राजभाषा कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति के लिए रतलाम मंडल को रेलवे बोर्ड द्वारा ‘आदर्श मंडल’ घोषित किए जाने और मंडल के अधिकारियों को रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक व महाप्रबंधक राजभाषा शील्ड मिलने पर बधाई दी गई।
मुख्य राजभाषा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव ने बैठक की शुरुआत में सभी अधिकारियों का स्वागत किया और 23 अप्रैल को मनाए गए ‘विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस’ का महत्त्व बताया। बैठक में एक रोचक राजभाषा प्रश्न मंच का आयोजन भी हुआ, जिसमें सही उत्तर देने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। जनवरी से मार्च 2025 तक की राजभाषा प्रगति रिपोर्ट समिति की सचिव डॉ. रोशनी खुबचंदानी ने प्रस्तुत की। इस बैठक में पश्चिम रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी, सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा कारखानों के प्रमुख उपस्थित थे। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।